January 29, 2026

काम की खबर: इस रेलखंड पर 29 जनवरी को ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित

हाजीपुर। झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर फ्रेट कॉन्वॉय हेतु कॉरिडोर के मद्देनजर 29 जनवरी को 06.45 से 10.45 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके परिणामस्वरूप उक्त अवधि के दौरान उपरोक्त रेलखंड से गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनें रद्द, पुनर्निधारित या नियंत्रित करते हुए चलायी जायेंगी।
रद्द की गई ट्रेनें
* 28 जनवरी को हावड़ा से खुलने वाली वाली गाड़ी संख्या 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर
* 29 जनवरी को मोकामा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर
पुनर्निधारित समय पर खुलने वाली ट्रेनें
* 29 जनवरी को झाझा से चलने वाली गाड़ी संख्या 63209 झाझा-पटना मेमू पैसेंजर झाझा से 150 मिनट की देरी से खुलेगी।
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
* गाड़ी संख्या 14055 डिब्रूगढ़-दिल्ली बह्मपुत्र मेल 29 जनवरी को मालदा मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
* 28 जनवरी को सियालदह से चलने वाली गाड़ी संख्या 13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ
* 28 जनवरी को सियालदह से चलने वाली गाड़ी संख्या 13123 सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस का आंशिक समाापन बरौनी में किया जाएगा तथा यहीं से यह गाड़ी 29 जनवरी को 13124 बनकर सियालदह के लिए चलेगी।

You may have missed