UTS ON MOBILE APP का 28.99 लाख यात्रियों ने उठाया लाभ : महाप्रबंधक
हाजीपुर। 71वें गणतंत्र दिवस पर पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में गणतंत्र दिवस समारोह काफी हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी ने झंडोत्तोलन किया, साथ ही उन्होंने रेल सुरक्षा बल के गारद का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अरूण कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सुशांत झा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवीन्द्र वर्मा एवं अन्य उच्चाधिकारी सहित पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती कौमुदी त्रिवेदी, उपाध्यक्षा श्रीमती मुक्ता शर्मा भी उपस्थित थीं। इस दौरान पूर्व मध्य रेल के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें देश की आजादी एवं रक्षा से जुड़े जवानों के साहस एवं बलिदान से संबंधित नृत्य नाटिकाओं की मनमोहक प्रस्तुति की गयी।
समारोह में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक श्री त्रिवेदी ने चालू वित्त वर्ष में अब तक प्राप्त उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि 2019-20 के 09 महीनों में 14704 करोड़ रूपए की प्रारंभिक आय अर्जित हुई है, जो अब तक का रिकार्ड है। इस दौरान कुल 110 मिलियन टन माल की ढुलाई की गयी। यूटीएस आन मोबाइल ऐप का उपयोग करते हुए चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से दिसंबर माह के दौरान अब तक 28.99 लाख यात्रियों ने इस सुविधा का लाभ उठाते हुए 5.34 करोड़ रूपए का टिकट खरीदा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए 2019-20 में 04 जोड़ी नई ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया एवं 08 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग विस्तार किया गया। विभिन्न ट्रेनों में स्थायी तौर पर 175 डिब्बे तथा अस्थायी तौर पर 400 डिब्बे लगाये गए। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए 2019-20 में लगभग 01 लाख 26 हजार से ज्यादा पौधे लगाए हैं। ग्रीन स्कोरिंग की श्रेणी में पूर्व मध्य रेल के राजेन्द्रनगर टर्मिनल ने भारतीय रेल के 720 स्टेशनों में प्रथम स्थान हासिल किया।


