January 27, 2026

पटना समेत 8 जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान

पटना। बिहार में मानसून कमजोर पड़ गया है। इस वजह से कई जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य के दक्षिणी हिस्से में 21 जुलाई तक उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। वहीं, उत्तर बिहार के कई जिलों में 20 जुलाई को बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज उत्तर और पूर्वी बिहार के 8 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल है। वहीं, बिहार के कुछ जिलों में अभी भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। सुपौल के मूंगरार गांव में तकरीबन 35 घर कोसी नदी में विलीन हो चुके है। यहां महादेव का एक मंदिर भी कोसी नदी में समा गया। इसका वीडियो भी सामने आया है।  पिछले 24 घंटे के दौरान मोतिहारी में तेज बारिश हुई। वहीं, राजधानी पटना समेत कई जिलों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। गर्मी के चलते बेतिया में 20, जबकि जहानाबाद में 9 स्टूडेंट्स बेहोश हो गई। कटिहार में तेज धूप के कारण तापमान बढ़कर 34 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मानसून का टर्फ लाइन राजस्थान के जैसलमेर, कोटा होते हुए मध्य बंगाल की खाड़ी से पूर्व की ओर समुद्र तल से डेढ़ किलोमीटर की ऊपर से गुजर रहा है। अगले 48 घंटों में राज्य के तापमान में एक से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का पूर्वानुमान है। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 22 जुलाई से एक बार फिर प्रदेश का मौसम बदलेगा। उत्तर बिहार समेत दक्षिण बिहार के 14 जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं, 23 जुलाई को पटना समेत 24 जिलों में बारिश के आसार है।

You may have missed