September 16, 2025

अखिलेश के बयान से मची हलचल, कहा- बीजेपी के 100 विधायक साथ लाओ, मिलकर सपा की सरकार बनाओ

लखनऊ। यूपी में बीजेपी के अंदर सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते चुनाव में हार के बाद से ही कई बड़े नेता अपनी नाराजगी जता चुके हैं। वहीं सियासी मुलाकातों ने बीते दिनों से जारी अटकलों को हवा दे दी है। इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी और उनके सहयोगियों के एक बेहतरीन ऑफर देकर सरकार के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लिखा, ‘मानसून ऑफ़र: सौ लाओ, सरकार बनाओ!’, यानी बीजेपी या सरकार में से 100 विधायक सपा के साथ लाओ और फिर राज्य में सपा की सरकार बनाओ। अखिलेश यादव का यह बयान जिस वक्त में आया है वह काफी खास है। हालांकि अभी टूट की संभावना दूर-दूर तक नजर नहीं आती है। इससे पहले सपा प्रमुख ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है। तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है। जनता के बारे में सोचनेवाला भाजपा में कोई नहीं है।’ गौरतलब है कि अखिलेश यादव की यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त में आई थी, जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने दिल्ली दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद इसके कई मायने निकाले जा रहे थे। सूत्रों की मानें तो जल्द राज्य के संगठन में बदलाव हो सकता है। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी से बुधवार को मुलाकात की है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने यूपी में हुई हार की नैतिक जिम्मेदारी ली है। बता दें कि यूपी की हार के बाद से ही मंथन का दौर जारी है।

You may have missed