January 30, 2026

तेजस्वी ने ट्वीट कर कसा तंज: कहा- नीतीश जी ऐसे दुर्लभ नेता और पार्टी मिलेंगे कहीं?

पटना। सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर जदयू नेताओं के बीच चल रही बयानबाजी पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट में पूछा है कि आदरणीय नीतीश कुमार जी ऐसे नेता व ऐसी पार्टी के अध्यक्ष हैं जिनकी विचारधारा व वैचारिक दृष्टि की स्पष्टता उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ विद्वान नेताओं को मालूम नहीं है। आम जनता और कार्यकर्ताओं को तो छोड़ ही दीजिए। क्या वैचारिक रूप से कंगाल ऐसे दुर्लभ नेता और पार्टी कहीं और मिलेंगे?
बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएए-एनआरसी को लेकर पार्टी से अलग रूख अख्तियार किए दो नेताओं पवन वर्मा और प्रशांत किशोर को कड़ी नसीहत देते हुए कहा कि जदयू का इन मुद्दों पर स्टैंड क्लियर है और उन्हें कुछ शंका और समाधान चाहिए तो साथ बैठकर विचार-विमर्श करें। इस तरह से बयानबाजी उचित नहीं है। जदयू नेता पवन वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू के भाजपा से गठबंधन किए जाने पर सवाल उठाया था और सीएए-एनआरसी के मुद्दे पर नीतीश कुमार से पार्टी का स्टैंड क्लियर करने की बात कही थी, जिसपर सीएम नीतीश कुमार ने नाराजगी जताई और कड़ी नसीहत दी है।

You may have missed