September 18, 2025

बिहार के स्कूलों में अब मिलेगा स्पेशल मिड-डे मील, तिथि भोजन कार्यक्रम का होगा आयोजन

पटना। बिहार के स्कूलों में बच्चों को परोसे जाने वाला मध्यह्न भोजन को लेकर विभाग ने नई योजना बनाई है। अब बच्चों को तिथि के अनुसार मिड डे मिल परोसा जाएगा। इसके साथ ही साथ खास अवसरों जैसे- जनप्रतिनिधियों के जन्मदिन, जयंती और राज्य के स्थापना दिवस जैसे खास अवसर पर बच्चों की थाली में स्पेशल डिस परोसी जाएगी। मध्याह्न भोजन निदेशालय ने इसको लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है। बिहार के सरकारी स्कूलों में अब तिथि भोजन का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत खास अवसरों पर मुखिया या दूसरे जनप्रतिनिधि के साथ साथ सामाजिक संगठन बच्चों को विशेष खाना खिलाएंगे। जनप्रतिनिधियों के जन्मदिन, जयंती और राज्य के स्थापना दिवस जैसे खास अवसर पर मुखिया या जन प्रतिनिधि अपने इलाके के किसी भी स्कूल में मिड डे मील के दौरान स्पेशल खाना का इंतजाम करेंगे। भोजन परोसने से पहले उसे स्कूल के स्तर पर जांचा जाएगा। मध्याह्न भोजन निदेशालय ने इस योजना को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश सभी डीईओ को दिया है। बता दें कि केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने 100 दिनों की कार्य योजना के तहत शिक्षा सप्ताह उत्सव के रूप में तिथि भोजन के आयोजन को भी शामिल किया है, जिसे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम दिए गए हैं। बिहार में इसे तिथि भोजन योजना का नाम दिया गया है। बच्चों को किस तरह का खाना परोसा जाएगा इसको लेकर शिक्षा मंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी किया है।

 

 

You may have missed