January 30, 2026

सासाराम में बड़ी वारदात-लूट के इरादे से घर में घुसे अपराधियों ने गृहस्वामी की पत्नी की गोली मारी,मौके पर मौत

पटना। बिहार में अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है,इसकी एक बानगी आज सासाराम जिले में देखने को मिला।सासाराम में लूट की नीयत से घर में घुसे अपराधियों ने विरोध करने पर भी स्वामी की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।सासाराम जिले में विधि व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे अपराधियों का तांडव जारी है, आए दिन अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।दूसरी तरफ पुलिस लाचार नजर आ रही है।ताजा मामला जिले के शिवसागर थाना इलाके के गिरधरिया मोड के पास की है। जहां अपराधियों ने सब्जी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है।खबर के मुताबिक बुधवार की देर रात अपराधियों ने सब्जी कारोबारी सुरेंद्र प्रसाद के घर में हमला बोल दिया और विरोध करने पर कारोबारी के पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।अपराधियों ने सुनीता देवी के सिर में गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद लूटेरे लाखों का सामान लेकर चलते बने। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना के बाद जिले के व्यवसायी वर्ग में भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

You may have missed