सिवान में गैंगरेप की बड़ी वारदात-कोचिंग छात्रा के साथ गैंगरेप,मामला दर्ज
सिवान।बढ़ते अपराध से कराहते प्रदेश में सिवान जिले से एक ह्रदय विदारक घटना की खबर आ रही है।प्राप्त सूचना के अनुसार सिवान में एक कोचिंग की छात्र के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है।पुलिस ने बेहोश हालत में छात्रा को कोचिंग के बाथरूम से बरामद किया है।सिवान में नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव की बतायी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घुरघाट की रहने वाली छात्रा नियमित कोचिंग सेंटर चैनपुर में पढ़ने जाती थी। कल वह देर शाम तक जब कोचिंग सेंटर से घर वापस नहीं आई तो छात्रा के परिजनों को को चिंता हुई।जब परिजनों ने जाकर कोचिंग सेंटर के संचालक जावेद से पूछा कि लड़की कहां है तो जावेद ने बताया कि लड़की घर चली गई है।

परिवार वालों ने लड़की की गुमशुदगी की सूचना थाने में दी।पुलिस ने कोचिंग सेंटर के शौचालय से लड़की को बेहोशी की हालत में बरामद किया है।उसके बाद लड़की को अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है।इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई घटना की जानकारी जब दरौंदा विधानसभा विधायक कर्णजीत सिंह सह व्यास सिंह को हुई। विधायक कर्णजीत सिंह पीड़िता को देखने अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

