October 29, 2025

पटना में दहेज के लिए महिला की हत्या, फंदे से लटका मिला शव, ससुराल वाले फरार

बिहटा। आज के दौर बेटे और बेटियों में कोई फर्क नहीं रह गया है। इसके बाद भी बेटियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसी कड़ी में बेटी को जन्म देने पर पति ने ससुराल वालों के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी मामला पटना जिला स्थित बिहटा का है। जहाँ सोमवार बीते रात्रि थाना क्षेत्र के केल्हनपुर गांव में दहेज़ लोभीयों ने एक महिला की हत्या कर दी है।मृतका के मौके वालों के द्वारा 5 लाख की रकम मांगने और बेटी के जन्म से नाराज होने को लेकर हत्या का आरोप लग रहा है।वही मायके के परिजनों का कहना है कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिय पंखा में लटका दिया गया। मृतक महिला की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के पाली हाल्ट गांव निवासी गुड़िया देवी 26 वर्ष के रूप में कि गई है। मृतक महिला के भाई दीपक कुमार ने पति समेत सभी ससुरालवालों के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए बताया है की गुड़िया की शादी तीन साल पहले केल्हनपुर गांव निवासी सुद्दू कुमार से धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद मेरी बहन को एक बेटी हुई। लेकिन बेटी जब से पैदा हुई, तब से ससुराल वाले लगातार मेरी बहन को दहेज में और पांच लाख को लेकर प्रताड़ित करने लगे और मारपीट भी किया करते थे। कई बार समझौता भी हुआ। लेकिन पिछले 7 दिनों से लगातार मेरी बहन को पैसे के लिए ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे। सोमवार की रात को सूचना मिली कि मेरी बहन की हत्या कर पंखे के हुक से टांग दिया गया है। इसके बाद पुलिस के साथ उसके ससुराल पहुंचा। लेकिन सभी ससुराल वाले फरार थे। बहन के रूम में जाने पर देखा कि उसका शव पंखे के हुक से साड़ी के सहारे लटका हुआ है। वही इस संबंध में थाना प्रभारी राज कुमार पाण्डेय ने बताया की घटना के बाद से ससुराल के सभी लोग फरार हैं। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार के लिखित आवेदन पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

You may have missed