January 29, 2026

अपने घर को नया लुक देना चाहते हैं तो यहां आएं, मिल रही है बड़ी छूट

पटना। अगर आप अपने घर को नया लुक देना चाहते हैं तो यहां फर्नीचर संग्रह व मॉड्यूलर किचन समेत अन्य सामानों पर बड़ी छूट दी जा रही है। राजधानी के केपी मॉल स्थित होम टाउन का प्रतिष्ठित ‘मानों या ना मानों’ सेल बड़े धमाके के साथ वापस आ गया है। यह सेल आगामी 27 जनवरी तक चलेगा। यहां एक ही छत के नीचे होमवेयर, मॉड्यूलर किचन और मॉड्यूलर वार्डरोब की एक विस्तृत और बहुमुखी रेंज उपलब्ध हैं।


‘मानों या ना मानों’ आफर की घोषणा करते हुए होम टाउन के महाप्रबंधक सौम्यजीत बनर्जी ने कहा कि यहां फर्नीचर संग्रह पर 70 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जबकि मॉड्यूलर किचन पर 60 प्रतिशत की। उन्होंने बताया कि अभी होमटाउन की बिहार में यही एक मात्र स्टोर है, आने वाले दिनों में ग्राहकों के रिस्पांस के आधार पर बिहार में 3-4 स्टोर और खोलने की योजना है।

उन्होंने बताया कि फ्यूचर ग्रुप के एक भाग के रूप में होमटाउन के अब तक भारत के 23 शहरों में 51 स्टोर हैं। यह स्टोर आवश्यक फर्नीचर की एक विस्तृत श्रृंखला संग्रह प्रदान करता है। साथ ही होमटाउन ने अभी तक भारत में 60000 से अधिक रसोई को डिजाइन किया है। उन्होंने बताया कि यहां ग्राहकों को चूज योर ईएमआई की सुविधा भी दी जाती है। इस मौके पर स्टोर के मैनेजर विवेक मिश्रा उपस्थित थे।

You may have missed