इस पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं प्रशांत किशोर, कुछ घंटो में आ सकती है खबर

बिहार डेस्कः चुनावी मौसम में राजनीतिक कयासों का जन्म लेना स्वभाविक है। बिहार की राजनीति में अक्सर नये कयासों का जन्म हो रहा है और उससे सियासी हलकों में हलचल पैदा हो रही है। अब एक नया कयास यह लगाया जा रहा है कि कभी पीएम मोदी के चुनावी अभियान और बाद में बिहार में महागठबंधन के चुनावी अभियान को धार देने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जदयू में शामिल हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की आज होने वाली कार्यकारिणी बैठक में जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीतिक तैयारियों को लेकर पटना जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक होनी है. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में प्रशांत किशोर के जेडीयू में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं.कुछ दिनों पहले ही प्रशांत किशोर ने राजनीति में आने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि, फिलहाल उनका ऐसा इरादा कोई नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि 2019 में किसी भी पार्टी के लिए उस तरह प्रचार करते नजर नहीं आएंगे जिस तरह से में पिछले 4-5 साल से करते आए हैं.प्रशांत किशोर उस समय चर्चा में आए थे जब 2014 के चुनाव प्रचार में बीजेपी के प्रचार को उन्होंने श्मोदी लहरश् में बदल दिया था. गौरतलब है कि किशोर, 2014 में बीजेपी, 2015 में बिहार में महागठबंधन और 2017 में उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिये काम कर चुके हैं.

About Post Author

You may have missed