January 26, 2026

मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़; दो को लगी गोली, कई राउंड फायरिंग से दहला इलाका

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार की सुबह पुलिस और दो अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। अपराधियों ने पुलिस पर दो गोलियां चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन राउंड फायरिंग की। एक-एक गोली दोनों अपराधियों को पैर में लगी। दोनों का पुलिस अभिरक्षा में एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर ले जा रही थी। इसी दौरान बदमाश पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगे थे। इन दोनों ने 48 घंटे के अंदर अलग-अलग जगहों पर इंजीनियर और एक शिक्षक की हत्या की है। शव सड़क किनारे छोड़ दिया था। पुलिस ने दोनों को अहियापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। घटना बखरी मोड़ से मेडिकल ओवर ब्रिज के बीच की है। अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस लूट के मोबाइल बरामद करने जा रही थी। साथ में दोनों बदमाश भी थे। इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की, पर वे कामयाब नहीं हो पाए। एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि शहर में लूटपाट के दौरान चाकू मारकर दो लोगों की हत्या की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस ने पंकज और विशाल को गिरफ्तार किया है। ये लोग हत्या के बाद जेब में पड़े पैसे लेकर फरार हो जाते हैं।

You may have missed