January 26, 2026

देश में खत्म होगी आदर्श आचार संहिता, आज से तेज होंगे रुके हुए सरकारी काम

पटना। देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर पिछले तीन महीनों से आदर्श आचार सहिंता लागू था। इसको लेकर कई सरकारी कामकाज में असर दिख रहा था।अधिकारियों-कर्मचारियों के चुनाव ड्यूटी और प्रशिक्षण में जाने से कामकाज पर थोड़ा -बहुत असर जरूर देखने को मिल रहा था। ऐसे में अब आज गुरूवार को आचार संहिता हटने के बाद सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज तेजी से होने शुरू होंगे ,इसके बाद तीन माह से आचार संहिता के कारण सरकारी स्तर पर रुके काम भी शुरु हो जाएंगें। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तारीखों की घोषणा की तारीख से आदर्श आचार संहिता लागू हो गया था। लोकसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता पूरे देश में लागू रही। इस दौरान चुनाव के आयोजन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए सभी अधिकारियों या पदाधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती पर संपूर्ण प्रतिबंध लगा रहा। यदि किसी अधिकारी का स्थानांतरण या तैनाती आवश्यक मानी गई तो पहले आयोग की अनुमति ली गई। अब स्थानांतरण हो सकेगा। उधर, मंत्रियों को अपना आधिकारिक वाहन केवल अपने आधिकारिक निवास से अपने कार्यालय तक शासकीय कार्यों के लिए ही मिलता था। अब सूबे के हर विभाग में काम गति पकड़ेगा। विकास संबंधी निर्णय हो सकेंगे। इसके बाद वहीं निर्वाचन आयोग नें वोटिंग और काउंटिंग के आंकड़े जारी कर दिए हैं। आज से आदर्श आचार संहिता खत्म हो जाएगी।

 

You may have missed