November 21, 2025

खबरें फुलवारी की: फरार चल रहे दो डकैत गिरफ्तार, चलाया गया बुढ़ा बरगद कार्यक्रम

फुलवारी शरीफ। गोपालपुर पुलिस ने फरार चल रहे दो डकैत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार डकैत गौरीचक थाने के अंडारी गांव निवासी रामभवन पासवान और धनरूआ थाने के जसमोहम्मदपुर गांव के कजन उर्फ कंचन पासवान को जेल भेज दिया गया है। प्रभारी थानेदार सतीश कुमार ने बताया कि 9 मार्च 2019 को संपत चक पावर हाउस में डकैती की वारदात में शमिल थे। इसके बाद दोनों फरारी के दौरान 5 जनवरी 2020 को बाइपास थाने के एक अल्युमिनियम गोदाम में ट्रक लगाकर सेक्शन पाइप लूट कर हाजीपुर में ले जाकर बेच दिया था। दोनों ही वारदातों में लूटा गया माल पहले ही पुलिस ने बरामद कर लिया था, लेकिन ये दोनों फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना मिलने पर इनके गांव से ही इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब तक पुलिस ने दोनों डकैती कांड में सात डकैतों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

प्रेमा लोक मिशन ने चलाया बुढ़ा बरगद कार्यक्रम


फुलवारी शरीफ। मातृ पूजन बूढ़ा बरगद कार्यक्रम के तहत प्रेमालोक मिशन स्कूल के द्वारा संपत चक के कंडाप सहित आसपास के अन्य जगहों पर बुजुर्ग माताओं की पूजा की गई। इस अभियान के तहत एक संदेश दिया गया कि बुजुर्ग हमारे पथ-प्रदर्शक हैं। हमारे संस्कार, हमारा मान-सम्मान इन्हीं के सम्मान से है। गुरु प्रेम ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी भारतीय संस्कृति की महिमा है। ऐसे अयोजन का उद्देश्य आज की युवा पीढी और बच्चों को यह बताना है कि माता-पिता का आदर करने से ही संसार में हर क्षेत्र में वे आगे बढ़ेंगे। जिस समाज में बुजुर्ग सम्मानित नहीं किये जाते, वह समाज कभी उन्नति नहीं कर सकता है। ऐसे आयोजन लगातार चलाया जा रहा है और समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि बुजुर्गों को उम्र के इस पड़ाव में अकेलापन को दूर कराया जा सके। प्रेमालोक मिशन के द्वारा बुजुर्गों के सम्मान के साथ गर्म वस्त्र भी भेंट किये गये।

You may have missed