सारण लोकसभा में 33.67 फीसदी मतदान: रूडी ने राजद पर लगाया बूथ कैपचरिंग का आरोप, दर्ज कराई शिकायत

छपरा। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग जारी है। दोपहर एक बजे तक 33.67% मतदान हुआ है। एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने पत्नी और बेटी के साथ अपना वोट कास्ट किया। अमनौर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 12, 13 ,14 को लेकर निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ बूथ कैप्चरिंग जैसे आरोप लगाए हैं। इसके बाद ऑब्जर्वर्स ने मामले की जांच शुरू की है। वोट देने के लिए परिवार संग निकले एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि राजद के कार्यकर्ता और लोग बूथों पर मारपीट कर रहे हैं। पिछड़े, कमजोर खासकर महिलाओं की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है। कई बूथों पर निगरानी हुई है और मामला दर्ज किया गया है। इस बार फिर मोदी की सरकार ही आएगी। छपरा सदर प्रखंड की माला पंचायत में सैकड़ों लोगों ने वोट बहिष्कार किया। वोट नहीं देने के लिए लोग एकजुट हुए हैं। नल नहीं बन पाया है, जिससे आक्रोशित लोगों ने वोट नहीं करने का फैसला किया। ग्रामीण रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाकर घूम रहे हैं।’ सारण कमिश्नर सर्वानंद एम ने अपने परिवार के साथ वोट किया है। वहीं, डीएम अमन समीर और एसपी ने भी वोट कास्ट किया है। जिलाधिकारी ने वोट देने के बाद कहा कि इस बार मतदान बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए हैं। उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करेंगे। वहीं, वोट कास्ट करने के बाद लोग सेल्फी पॉइंट पर तस्वीरें भी खींच रहे हैं। उनमें काफी उत्साह देखा जा रहा है। युवा विकास कुमार ने कहा कि जो अच्छा काम कर रहा है, उसे वोट कर रहे। राष्ट्र का विकास के नाम पर वोट देने आए हैं। लोगों ने कहा कि अधिक से अधिक लोग वोटिंग करें ताकि देश मजबूत हो। बूथों पर स्वास्थ्यकर्मी तैनात हैं। वोट देने के लिए आए लोगों में उत्साह का माहौल है। महिला, पुरुष, बुजुर्ग, युवा सब लाइन में लगे हैं। अपनी बारी का वेट कर रहे हैं। सारण लोकसभा क्षेत्र बिहार ही नहीं बल्कि भारत के हॉट सीटों में से एक है। एक तरफ भाजपा से राजीव प्रताप रूडी चुनावी मैदान में है। दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में है। सारण लोकसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशी अपने भाग्य आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य रूप से दो प्रत्याशी आमने-सामने के चुनावी टक्कर में है। इसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी और इंडी गठबंधन से राजद प्रत्याशी और लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य मुख्य हैं। सारण लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें 4 विधानसभा से राजद के विधायक हैं। दो विधानसभा में भाजपा के विधायक हैं। राजीव प्रताप रूढ़ि के लिए देश के प्रधानमंत्री सहित यूपी के मुख्यमंत्री और अन्य कई वरिष्ठ नेता जनसभा कर चुके हैं।

You may have missed