December 11, 2025

भाई की साली को शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक करता रहा यौन शोषण, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ।(अजित)भाई की साली को प्रेम जाल में फंसा कर एक वर्ष तक यौन शोषण करने का मामला थाने में आया है। युवती ने फुलवारीशरीफ थाने थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई। थानेदार रफीकुर्रहमान ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार समनपुरा निवासी हसन ने अपने भाई की साली को प्रेम जाल में फंसाया और दोनों घर से फरार हो गए। प्रेमिका ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि एक वर्ष तक हसन शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था। इस बीच वह गर्भवती भी हुई लेकिन हसन ने दबाव बनाकर गर्भपात करवा दिया। प्रेमिका जब दोबारा शादी का दबाव बनाने लगी तो हसन ने उसके साथ मारपीट कर घर से भगा दिया। और अब प्रेमी अपनी प्रेमिका को पहचानने से भी इंकार कर रहा है। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर हसन को समनपुरा से गिरफ्तार कर लिया। दोनों घर से भाग कर अलग किराए का मकान लेकर समनपुरा में ही रह रहे थे।

You may have missed