December 5, 2025

पटना में मीसा भारती के रोड शो के खिलाफ मामला दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन मामले में मनेर थाने में हुई शिकायत

पटना। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है। एक ओर जहां रोहिणी आचार्य के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में नामांकन रद्द करने के लिए मामला दर्ज हुआ है तो वहीं दूसरी ओर मीसा भारती के लिए खिलाफ भी कोर्ट में मामला दर्ज हो गया है। अब लालू यादव के दोनों बेटियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। मीसा भारती पर कार्यपालक अधिकारी सह दंडाधिकारी के आदेश से मनेर थाने में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। उनपर बिना अनुमति के 8 मई को रोड शो और सभा में हाथी-घोड़े और डीजे के इस्तेमाल का आरोप है। मीसा भारती ने उस दिन मनेर के छितनावां से नगर परिषद तक रोड शो का आयोजन किया था। उसके बाद मनेर के एक मैरिज हॉल में सभा की गई थी। हालांकि प्राथमिकी मीसा भारती दर्ज नहीं की गयी है, लेकिन इस मामले में दोषी पाये जाने पर मीसा भारती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह दंडाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने रोड शो एवं सभा का अनुमति लेने वाले राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराते हुए बताया कि रोड शो एवं सभा में हाथी घोड़े, नटुआ के साथ-साथ डीजे बजाया जा रहा था, जिसकी अनुमति नहीं थी। कार्यपालक पदाधिकारी सह दंडाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने इसको लेकर बताया कि सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ने आचार संहिता उल्लंघन मामले की जांच की। दोषी पाए जाने पर आयोजक दिलीप कुमार सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी की दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरी ओर दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में राजद के जनसंपर्क अभियान में बिना अनुमति लाउडस्पीकर का प्रयोग किए जाने पर आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज कराया गया है। कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रमा राम ने शाहपुर थाने में केस दर्ज कराया है।

You may have missed