पीएम के नामांकन में शामिल नहीं होंगे नीतीश, सुशील मोदी के निधन से मुख्यमंत्री ने रद्द किए अपने सभी कार्यक्रम

पटना। मंगलवार को पीएम मोदी वाराणसी के काशी संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन में उत्तर प्रदेश समेत देशभर के 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे, इसके अलावा 18 से अधिक कैबिनेट मंत्री समेत 36 वीवीआईपी मौजूद रहेंगे। इसके पहले खबर आई थी कि उनके नामांकन में नीतीश कुमार भी शामिल होंगे पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन से आहत होकर नीतीश कुमार ने सोमवार के अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया जिसमें प्रधानमंत्री के नामांकन में शामिल होने का कार्यक्रम भी था। बताया जा रहा है कि सुशील मोदी के निधन के कारण मुख्यमंत्री ने उनके सम्मान में अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री सचिवालय से मिली खबर के अनुसार मुख्यमंत्री फिलहाल बीमार है जिनके कारण किसी कार्यक्रम में आज शामिल नहीं हो सकेंगे।
सुशील मोदी के पार्थिव शरीर के दर्शन करेंगे नीतीश, सभी चुनाव प्रचार रद्द
बताया जाता है कि सीएम नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं। ऐसे में आज के सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। चुनाव प्रचार या जनसभा करने वो नहीं जाएंगे। हालांकि सीएम नीतीश कुमार आज सुशील कुमार मोदी के आवास पर जाएंगे। दिल्ली से सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर आने के बाद वो अंतिम दर्शन करेंगे। श्रद्धांजलि देंगे। बता दें कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बीते सोमवार को दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली। 72 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है। वह कैंसर से पीड़ित थे। नीतीश कुमार के साथ उन्होंने लंबे समय तक काम भी किया है। ऐसे में वो शोक व्यक्त करने के लिए उनके घर जाएंगे।
बीजेपी ने आज सारे कार्यक्रम किए रद्द
उधर, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के निधन के बाद बिहार की सियासत में शोक की लहर है। बिहार बीजेपी ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पटना लाया जा रहा है। पटना के गुलबी घाटपर उनका अंतिम संस्कार होगा। इन सब हालातों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाराणसी जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

 

You may have missed