पटना पुलिस ने पिस्टल व कारतूस के साथ दो शूटरों को दबोचा
पालीगंज। पटना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। शनिवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धरहरा मोड़ के पास एसएच 2 मुख्य सड़क से बाइक पर सवार दो शूटरों को एक देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस के साथ दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पालीगंज की ओर दुल्हिन बाजार से बाइक पर सवार होकर दो शूटर जा रहा है। सूचना पाकर पालीगंज पुलिस धरहरा मोड़ के पास एसएच 2 पर वाहन जांच अभियान चलाया। जिसके दौरान पल्सर नामक बाइक पर सवार दो युवकों की तलाशी लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक देशी पिस्टल व एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। दोनों युवकों के पास से पुलिस ने दो एंड्रॉयड मोबाइल भी जप्त किया। पुलिस के अनुसार युवक की पहचान दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव निवासी असगर अली के पुत्र जुनैद आलम व अफजल अनीस के पुत्र अमन अफरीदी के रूप में हुई है। दोनों बाइक पर सवार होकर अरवल जिले के कुर्था थाना अंतर्गत मोतीपुर बाजार में कपड़ा दुकानदार मो. अतहर की हत्या करने जा रहे थे। मामले की पुष्टि करते हुए पालीगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि दोनों युवक सुपारी लेकर किसी की हत्या करता था।


