मानव श्रृंखला के लिए सरकारी मशीनरी का हुआ दुरुपयोग: शत्रुघ्न
पटना। जल-जीवन-हरियाली अभियान के साथ नशा मुक्ति, बाल विवाह रोकथाम एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर बिहार सरकार के द्वारा आहुत मानव श्रृंखला पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने कहा कि जिस तरह से सरकारी मशीनरी को मानव श्रृंखला के लिए लगाया गया उससे पूरी तरह उर्जा, समय तथा धन की नि:द्देश्य बर्बादी हुई है। प्रदूषण के बढते कुप्रभाव के दौर में जल जीवन हरियाली के लिए कुछ करना अच्छी पहल हो सकती है लेकिन सारी सरकारी मशीनरी को झोंक कर छोटे-छोटे बच्चों को कतार में खड़ा कर कर्मचारियों तथा निजी विद्यालयों और संस्थानों को धमका कर जल जीवन हरियाली के प्रति लोगों के मन में नकारात्मकता तथा घृणा पैदा किया है। साहू ने कहा कि बिहार की जनता सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की बदहाली से त्रस्त है और नीतीश सरकार अपने अहंकार में मस्त है। बिहार की जनता ने इस मानव श्रृंखला को पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने कहा, आने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और सुशील मोदी की डबल इंजन की सरकार को जनता जवाब देगी।


