फुलवारी में मानव श्रृंखला में स्कूली बच्चों-समाजसेवियों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा, देखें फोटो में
फुलवारी शरीफ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर रविवार को जल जीवन और हरियाली सहित बाल विवाह, दहेज मुक्त समाज और नशा मुक्त बिहार निर्माण के लिए जागरूकता अभियान के तहत मानव श्रृंखला निर्माण करने राज्य सरकार के मंत्री श्याम रजक के साथ ही दर्जनों स्कूलों के स्टूडेंट्स, समाजसेवियों ने कतारबद्ध होकर आम आवाम को जागरूक किया। मंत्री श्याम रजक ने कहा कि जल जीवन हरियाली तो मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।

शराबबंदी, बाल विवाह और दहेज कुप्रथा को खत्म करने के लिए जन जागरूकता की आवश्यकता है, साथ में नगर परिषद के चेयरमैन आफताब आलम ने कहा कि पेड़ तो लगाना ही होगा, तभी हमारी आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ जीवन जी पाएगी। मदर्स इंटर नेशनल एकेडमी, इस्लामिया हाई स्कूल सहित दर्जनों स्कूलों के रंग-बिरंगी ड्रेस में सड़कों पर स्कूली बच्चे सेव ट्री, नशामुक्त हो अपना समाज, बाल विवाह बंद करो आदि नारे लिखी ताखियां लिए कतार में खड़ी थी।
वहीं परसा बाजार, कुरथौल रोड में एसडीवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी निदेशक राजेश्वर प्रसाद , अनिल कुमार के साथ विद्यालय के सामने मानव श्रृंखला के साथ ही रंगोली बनाकर लोगों को सरकार की मुहिम के प्रति जागरूक किया। संपत चक के बैरिया में प्रेमालोक मिशन स्कूल के निदेशक गुरु प्रेम के साथ ही विद्यालय के सैंकड़ो स्टूडेंट्स पटना-गया हाईवे पर मानव श्रृंखला का हिस्सा बने, वहीं इस दौरान स्कूल के निदेशक प्रेम ने कहा कि बिहार एवं भारत सरकार से मांग की है कि जिस किसी विद्यालय में 100 से ज्यादा पेड़ है, उसे हरित विद्यालय के रूप में घोषित किया जाए। फुलवारीशरीफ पेठिया बाजार स्थित केवाईपी सेंटर “रामप्रताप स्मृति एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी” के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला में अपना योगदान देते हुए हिस्सा लिया। वाल्मी के पास पटना जिला ग्राम कचहरी के सचिव व न्याय मित्र ने मानव श्रृंखला का निर्माण कराया।

वहीं पुनपुन सुरक्षा बांध के पास आयोजित मानव श्रृंखला में जदयू सेवादल ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जदयू सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष, मगध प्रमंडल प्रभारी सह मुखिया सकरैचा पंचायत संतोष कुमार, सौरभ कुमार, प्रदेश महासचिव सह प्रभारी जहानाबाद के नेतृत्व में नोडल पदाधिकारी द्वारा सकरैचा पंचायत में चिन्हित की गई सीमा रेखा तक पूर्ण रूप से मानव श्रृंखला बनाई गई। मौके पर अविनाश कुमार, विवेक कुमार, मुनमुन कुमार, प्रकाश कुमार, जित्तन कुमार, गोलू कुमार सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर संपतचक के सोहगी मोड़ के पास उप प्रमुख रंजीत कुमार टप्पू के नेतृत्व में मानव श्रृंखला का निर्माण कराया गया। यहां प्रखंड परियोजना पदाधिकारी शिखा गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।



