सीएम नीतीश की मानव श्रृंखला पर तेज-तेजस्वी का हमला, जदयू ने भी किया पलटवार
पटना। रविवार को सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली के लिए बिहार में विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाई गई। पूर्वाह्न 11.30 से दोपहर 12 बजे तक आधे घंटे तक 4.27 करोड़ से अधिक लोगों की इस मानव श्रृंखला की आलोचना भी हो रही है। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव व तेजस्वी यादव ने ट्विट कर इसे चेहरा चमकाने की नौटंकी करार दिया है। इसपर जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए तंज कसा है।

कड़ाके के जानलेवा सर्दी में बच्चों की जान जोखिम में डालकर जानवरों की तरह बसों की छत, ट्रैक्टर और टेम्पो में ज़बरदस्ती ठूँसकर मानव शृंखला में भाग लेने के लिए ढ़ोया जा रहा है। नीतीश जी यह जीवन बचाओ नहीं जीवन छिनों यात्रा है। बच्चों से इतना क्रूर मज़ाक़। कहाँ है मानव अधिकार आयोग? pic.twitter.com/8f4dcBgAJj
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 19, 2020
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद के ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किए गए दो ट्वीट शेयर किए हैं। इनमें एक में लिखा है कि नीतीश कुमार की मानव श्रृंखला में बेरोजगार युवाओं ने कतार लगाई। नीतीश कुमार की कथित मानव शृंखला के शुरूआती रुझान आने शुरू। बेरोजगार युवाओं ने बनाई कतार। इसके बाद राजद के एक और ट्वीट को तेजस्वी यादव ने शेयर किया। इसमें लिखा कि यह नौटंकी मानवीय मूल्यों के खिलाफ है। तन पर कपड़ा और पैरों में चप्पल नहीं, हाथों में कलम और पेट में रोटी नहीं। युवाओं को रोजगार नहीं है। लेकिन चेहरा चमकाने के लिए करोड़ों स्वाहा कर दिए गए।
तन पर कपड़ा नहीं, पैरों में चप्पल नहीं, हाथों में क़लम नहीं, पेट में रोटी नहीं, युवाओं को रोज़गार नहीं। लेकिन चेहरा चमकाने के लिए करोड़ों स्वाहा। मानवीय मूल्यों के ख़िलाफ़ है नैतिक कुमार की यह नौटंकी। कोई कुर्सी कुमार से सवाल करेगा तो विज्ञापन बंद। pic.twitter.com/BadHhYiaHW
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 19, 2020
फिर उन्होंने एक और ट्वीट शेयर किया, इसमें लिखा है कि कड़ाके के जानलेवा सर्दी में बच्चों की जान जोखिम में डालकर जानवरों की तरह बसों की छत, ट्रैक्टर और टेम्पो में जबरदस्ती ठूँसकर मानव शृंखला में भाग लेने के लिए ढ़ोया जा रहा है। नीतीश जी यह जीवन बचाओ नहीं जीवन छिनों यात्रा है। बच्चों से इतना क्रूर मजाक। कहाँ है मानव अधिकार आयोग?
तेज प्रताप ने अलग मानव श्रृंखला बनाई
वहीं लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी ट्वीट कर सरकारी खर्च पर आयोजित इस मानव श्रृंखला में शामिल होने को पाप बताया है। उन्होंने इसके खिलाफ अलग मानव श्रृंखला भी बनाई। तेज प्रताप ने नीतीश कुमार की मानव श्रृंखला पर तंज कसते हुए ट्वीट में कहा कि आज बिहार के गरीब, किसान, युवा लाचार व बेरोजगार हैं, ऐसे में ये कैसी सुशासन की सरकार है। उन्होंने लिखा है कि अगर हाथ जोड़ने से हरियाली आ जाएगी तो लगे हाथ बेरोजगारी पर मानव श्रृंखला भी बनवा ही दीजिए। आगे तेज प्रताप ने नीतीश कुमार को ‘पलटू’ बताते हुए लिखा कि सरकारी खर्चे से आयोजित मानव श्रृंखला नौटंकी है, जिसमें शामिल होना पाप है।
जदयू का तंज: लालू भी खड़े होते तो ब्लड शुगर नियंत्रित रहता
मानव श्रृंखला पर लालू परिवार के इस हमले पर भला जदयू कैसे चुप रहने वाला था? जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने ट्वीट कर मानव श्रृंखला को सफल बताया। साथ हीं तेजस्वी यादव को सलाह दी कि अगर वे अपने पिता लालू यादव को भी मानव श्रृंखला के दौरान अस्पताल में आधा घंटा खड़े होने की सलाह देते तो उनका ब्लड शुगर नियंत्रित रहता।

