पोस्टर वार: सीएम नीतीश के विकास से लालू-राबड़ी के लालटेन युग की तुलना
पटना। नये साल के आगमन के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव के पहले बिहार में जदयू और राजद के बीच पोस्टर वार का दौर लगातार जारी है। शनिवार को राजधानी पटना में कई जगहों पर एक नया पोस्टर नजर आया। पोस्टर क जरिए राजद प्रमुख लालू यादव एवं पूर्व सीएम राबड़ी देवी पर जोरदार हमला किया गया है। हालांकि उक्त पोस्टर किसने जारी किया है, इस बात का उल्लेख पोस्टर में नहीं है। उक्त पोस्टर में लालू प्रसाद की ससुराल व राबड़ी देवी के मायके सेलर कला गांव को लालटेन युग से जोड़ते हुए तंज कसा गया है। इसमें यह बताया गया है कि सेलर कला गांव में अब 22-23 घंटे बिजली की सप्लाई रहती है। नीतीश सरकार के शासनकाल के दौरान प्रदेश में किये गये विकास को आंकड़ों में दर्शाया गया है।
बता दें शुक्रवार को फुलवारी शरीफ में मंत्री नीरज कुमार ने मंच से राजद पर तंज कसते हुए कहा था कि ट्विटर बबुआ को राज्य में विकास नही दिखता है उन्हें जाकर अपने पैतृक गांव में विकास देखना चाहिए, जहां उनकी पार्टी की सरकार ने कुछ भी नहीं किया था। मंत्री श्री कुमार ने विपक्षी दल के नेता को चुनौती देते हुए कहा था कि विकास के मुद्दे पर जो भी नेता जब चाहें, जहां चाहे, उनसे वे बहस करने को तैयार हैं, इसके लिए वे लोग तैयारी कर लें। उन्होंने कहा कि राजद नेताओं को विकास नहीं दिखता है तो पहले अपने शासन के पंद्रह वर्षों का आकलन कर लें और फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन के दौरान गांव गांव में हुए विकास को देख लें। मंत्री ने यहां तक कहा था कि राजद नेता अपना गोत्र भी बताएं साथ ही वे दिन व तिथि तय करके बताएं, जनता दल यूनाइटेड विकास के हर मुद्दे पर बहस को हर वक्त तैयार है।


