January 29, 2026

सीपीआई एम की बैठक: 25 जनवरी को मानव श्रृंखला, 30 जनवरी को सत्याग्रह

पटना। सीपीआई (एम) पटना जिला कमिटी की बैठक प्रसिद्ध कवि घमंडी राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि सीएए/एनआरसी के खिलाफ वामदलों के 25 जनवरी को मानव श्रृंखला और 30 जनवरी को सत्याग्रह में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे, साथ ही 30 जनवरी को महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस के अवसर पर पटना जिला में स्थानीय स्तर पर भी देश बचाओ, संविधान बचाओ, नागरिकता बचाओ अभियान के तहत सत्याग्रह किया जाएगा। वहीं आम जनता के स्थानीय सवाल, महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मांगों को लेकर 25 फरवरी को पटना जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में रास बिहारी सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, कुशवाहा नंदन, सुरेन्द्र कुमार, सोने लाल, अरविंद कुमार सहित अन्य शामिल थे।

You may have missed