January 27, 2026

पटना में कारोबारी से लूटपाट मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार, नगद और कट्टा बरामद

पटना। खुसरूपुर में चाय पत्ती कारोबारी से हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथे की तलाश में छापेमारी की जा रही है। एक देसी कट्टा, 63,500 रुपए नगद, मोबाइल और घड़ी बरामद हुआ है। 15 अप्रैल शुक्रवार को खुसरूपुर में दिनदहाड़े कारोबारी से 2 लाख रुपए की लूट हुई थी। विरोध करने पर बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बट से सिर और चेहरे पर मारकर घायल कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन किया। सीसीटीवी के जरिए पहचान के बैद लूट के सामान के साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान हरदास बिगहा निवासी अंगेश कुमार, बिल्टू कुमार, कुंदन कुमार के तौर पर हुई है। अंगेश कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है। फतुहा, खुसरूपुर, दीदारगंज, सालिमपुर थाने में करीब 15 मामले दर्ज हैं। लूट का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि सड़क किनारे पैदल कारोबारी हाथ में बैग लिए जा रहा है। इसी दौरान सामने से बाइक सवार दो बदमाश कारोबारी के पास पहुंचे। बाइक पर पीछे बैठा बदमाश हाथ से बैग छीन लिया। इस दौरान बाइक अनियंत्रित हुआ तो कारोबारी बदमाश को पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन उसके साथ मारपीट कर वह फरार हो जाता है। हुसैनपुर निवासी कारोबारी कलेक्शन करने के बाद 2 लाख रुपए लेकर बैंक जमा करने जा रहे थे।

You may have missed