October 28, 2025

पिछली बार के तरह इस बार भी राजद का खाता नहीं खुलेगा, तेजस्वी बताएं कि वे कहां-कहां जीतेंगे : नितिन नवीन

पटना। बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा है कि 2019 की तरह 2024 में भी आरजेडी का खाता नहीं खुलेगा। महागठबंधन की जीत के तेजस्वी यादव के दावे पर नितिन नवीन ने कहा कि उनके दावे उनके मुबारक हों, लेकिन सच्चाई यही है कि जनता पीएम मोदी के साथ है और बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए भारी मतों से जीत दर्ज करेगा। नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव से सवाल किया कि उन्हें बताना चाहिए कि बिहार की किस सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार जीत रहे हैं। पिछली बार आरजेडी के हिस्से में एक भी सीट नहीं आई थी। इस बार ऐसा क्या कर दिया है कि सभी सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी, ये हमें नहीं मालूम। नितिन नवीन ने कहा कि देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है और जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। देश जिस तरह से आगे बढ़ रहा है वो विकास की धारा आगे बढ़ती रहे इसलिए तेजस्वी यादव कुछ भी कहें जनता सिर्फ और सिर्फ एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार पर विश्वास कर उन्हें जिताएगी। सीएम नीतीश के पीएम का पैर छूने वाले बयान पर नितिन नवीन ने कहा कि तेजस्वी यादव को कुछ पता नहीं है। उनके जैसे संस्कार हैं वो इस तरह की भाषा ही बोल सकते हैं। जब भी कोई हमारे सामने आता है तो उनका हम अभिवादन करते हैं। अभिवादन करने का अपना-अपना तरीका होता है। सीएम नीतीश कुमार तो पीएम का अभिवादन कर रहे थे। बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा है कि हमें लगता है कि उन्हें खुद तो किसी का अभिवादन करने का संस्कार है नहीं और दूसरा कोई अगर ऐसा कर रहा है तो उस पर गलत बयानबाजी करते हैं जो कि कहीं से भी ठीक नहीं है। तेजस्वी यादव पहले सोचे-समझें और अपने संस्कारों में परिवर्तन करें इस तरह के बयान से जनता उनका कभी भी साथ नहीं देगी जनता देख रही है कि किस तरह से बिहार में भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले लोग अनाप-शनाप मुद्दे उठे रहे हैं। बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया था इस बार बिहार में चमत्कार होगा और महागठबंधन सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा। तेजस्वी ने ये भी आरोप लगाया था कि नवादा में आयोजित सभा में सीएम नीतीश ने पीएम मोदी के पैर छुए थे।

 

You may have missed