जदयू कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला का किया पूर्वाभ्यास
पालीगंज। शुक्रवार को अनुमंडल बाजार स्थित धरहरा गांव में जदयू कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर खड़ा होकर मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास किया। 19 जनवरी को पूरे बिहार राज्य में जल जीवन हरियाली, नशामुक्त बिहार, बाल विवाह उन्मूलन व दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर सरकार की ओर से सड़कों पर मानव श्रृंखला का निर्माण कराई जाएगी। जिसकी तैयारी को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने पालीगंज के धरहरा गांव में बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता पालीगंज जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार वर्मा तथा संचालन दुल्हिन बाजार जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने किया। बैठक के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर कतार में खड़े होकर मानव श्रृंखला बनाने के लिए पूर्वाभ्यास किया। मौके पर जदयू नेता बिनोद कुमार, मिश्रीलाल, सत्येंद्र वर्मा, मनोज चंद्रवंशी, मिथिलेश कुमार, दीपनारायण सिंह व रामाधार सिंह के अलावे सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।


