BIG BREAKING : समस्तीपुर में माइक्रो फाइनेंस बैंक से अपराधियों ने लूटे 17 लाख
समस्तीपुर। जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र में लुटेरों ने एक बड़ी लूट को अंजाम दिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक सैदपुर स्थित माइक्रो फाइनेंस बैंक के कार्यालय पर धावा बोलकर 17 लाख रुपये लूट लिए। हथियार से लैस अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों की संख्या चार बताई जा रही। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थानाध्यक्ष खुशबुद्दीन मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटे हैं। सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की पहचान की जा रही। इधर, घटना के बाद सभी सीमावर्ती इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाले गाड़ियों की जांच की जा रही है।

