January 29, 2026

मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर एसडीओ ने विभिन्न विद्यालयों में दिलाई शपथ, माक ड्रील भी कराया

संवाद सहयोगी, मसौढी। आगामी 19 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव श्रृखंला की तैयारी को लेकर गुरूवार को एसडीओ संजय कुमार स्थानीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, नवल किशोर बालिका विद्यालय, एसएमजीके हाईस्कूल, अभ्यास मध्य विद्यालय व संत मेरिस स्कूल बारी-बारी से पहुंचें और विद्यार्थियों को जल जीवन हरियाली, बालविवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर शपथ दिलाई। उन्होंने मानव श्रृखंला को लेकर माक ड्रील भी कराया। इस मौके पर एसडीओ ने जल व हरियाली के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि बिना जल और हरियाली के जीवन संभव नहीं है। उन्होंने पर्यावरण की संरक्षा के लिए हरके को दस-दस पेड़-पौधे लगाने,प्लास्टिक का प्रयोग न करने और इसे लेकर आगामी 19 जनवरी को आहूत मानव श्रृखंला में भाग लेने की अपील की। इस मौके पर पीटीईसी के प्राचार्य मो. अली रजा,प्रोफेसर सुबोध ठाकुर, प्रो. रामप्रवेश यादव, मनोज कुमार सिंह, छात्रा दिव्या सिन्हा, अर्चना भारती, सोनाली सिन्हा, रेखा कुमारी समेत अन्य विद्यालयों के प्राचार्य शिक्षक और छात्र मौजूद थे।
थानाध्यक्षों के साथ एसडीओ ने की बैठक
मानव श्रृंखला के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गुरूवार को एसडीओ की अध्यक्षता में अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों की एक बैठक आहूत हुई। इस मौके पर एसडीओ संजय कुमार ने आगामी 19 जनवरी को आयोजित होनेवानी मानव श्रृखंला को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने की जानकारी ली और थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश भी दिया।
बीडीओ ने भी की बैठक
मानव श्रृखंला की तैयारी को लेकर बीडीओ पंकज कुमार ने गुरूवर को बसौर चकिया स्थित सामुदायिक भवन में दो सौ से अधिक जीविका दीदी के साथ एक बैठक की और मानव श्रृंखला को लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर सीओ योगेंद्र कुमार, प्रखंड प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर, बीपीएम, बडी संख्या में महादलित समेत अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed