तेजस्वी की प्रतिरोध सभा में उमड़ी जनसैलाब से एनडीए में बौखलाहट: अरुण
पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव ने भाजपा-जदयू नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की किशनगंज में आयोजित प्रतिरोध सभा में उमड़ी जनसैलाब से भाजपा-जदयू में बौखलाहट है। बौखलाहट में ही सत्तापक्ष के लोग ईर्ष्या-द्वेष भाव से तेजस्वी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। देश, संविधान और गरीब विरोधी सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ तेजस्वी यादव की सीमांचल यात्रा के दौरान जगह-जगह आम अवाम और राजद कार्यकर्ताओं द्वारा उमंग और उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया। किशनगंज में आयोजित प्रतिरोध जनसभा में जुटी ऐतिहासिक भीड़ ने साबित कर दिया कि केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध लोगों में काफी आक्रोश है। सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसे देश तोड़क काला कानून के विरुद्ध जनता है। वहीं दूसरी तरफ सीएए के समर्थन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की वैशाली में आयोजित जनसभा पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई। शासन सत्ता का दुरुपयोग करने के बाद भी भाजपा सभा में भीड़ जुटाने में असफल साबित हुई।


