December 10, 2025

BREAKING NEWS : समस्तीपुर में बैलगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन और बिखर गईं लाशें

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खगड़िया-हसनपुर रेलखंड पर बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। ट्रेन और बैलगाड़ी में भीषण टक्कर में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। इस भीषण टक्कर के दौरान सभी की लाशें आसपास बिखर गई हैं। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि सलौना से समस्तीपुर जाने वाली पैंसेजर ट्रेन से हादसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ दुर्घटनास्थल पर जुट गई है। मृतक के घरवाले भी पहुंच गए हैं। वहीं बचाव व राहत कार्य जारी है। ट्रेन की चपेट में आनेवाले लोगों में सभी युवा हैं। मृतकों में दो युवक बेगूसराय के बताए जाते हैं, जबकि अन्य की पहचान की जा रही है।
मिल रही जानकारी के अनुसार, खगड़िया-हसनुपर रेलखंड पर स्थित बड़ेपुरा हॉल्ट के पास यह हादसा हुआ है। महुआ ढाला के पास मानव रहित क्रॉसिंग है। ट्रेन को बिना देखे इसी क्रॉसिंग से बैलगाड़ी से युवक पार कर रहे थे, तभी वे ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसमें पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए। स्थानीय अधिकारी समेत वरीय रेलकर्मी भी पहुंच चुके हैं। छानबीन की जा रही है एवं राहत व बचाव कार्य जारी है। उधर, मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है। रो-रोकर घर वालों का बुरा हाल है।

You may have missed