पटना में PUBG और TIK TOK के चक्कर में भिड़े दो गांव के लोग, रोड़ेबाजी व मारपीट
फुलवारी शरीफ। पटना में इन दिनों पब्जी मोबाइल गेम्स और टिक टाक का क्रेज युवाओं पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि मामूली सी बातों में विवाद बढ़ जा रहा है। बुधवार की शाम पिपरा और खैराटोली दो गांव के लोग आमने सामने हो गये। लडकों की मोबाईल गेम्स और टिक टाक के चक्कर में दोनों गांवों के लोगो में जमकर रोड़ेबाजी और मारपीट हो गयी। वही दबी जुबान में कुछ ग्रामीणों का कहना है कि लडकियों के साथ छेड़खानी के बाद ही मामला तूल पकड़ा और मारपीट हो गयी। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे और बांस-बल्ले से लैस होकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। दोनों ओर से हुए रोड़ेबाजी से इलाके में अफरा तफरी मच गयी और दुकानें धड़ाधड़ बंद होने लगी। रोड़ेबाजी और मारपीट में कई लोगों को चोटें लगी है। इलाके में कोई भी ग्रामीण मुंह खोलने को तैयार नहीं हो रहे। ग्रामीणों का कहना है कि छोटी सी बात पर यहां रोड़ेबाजी और घर में घुसकर मारपीट करने लग जाते हैं। मारपीट के दौरान कई ऐसे परिवारों के लोगों को भी जमकर पिटाई कर दी गयी, जिन्हें इस झगड़े से कोई लेना-देना नहीं था। इस मारपीट में कई घायल अपने-अपने स्तर से इलाज के बाद घरों में दुबक गये। खैरा टाली के रोड पर घर बनाये अजय कुमार का सर भी फट गया है, जिन्हें छह टांके लगे हैं।
जख्मी अजय ने बताया कि उन्हें पता नहीं की झगड़ा क्यों हुआ। वे अपने घर के दरवाजे पर खड़े थे, तभी पिपरा के करीब पचास की संख्या में लाठी-डंडा, बांस-बल्ले से लैस आये लोगों ने मारपीट शुरू कर दिया जिसमें उनका सर फट गया। उन्हें इस झगड़े से कोई लेना-देना नहीं है फिर भी उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया गया। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची परसा बाजर और रामकृष्णा नगर थाना की पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी रही। परसा बाजार थानेदार संजय प्रसाद ने बताया कि पिपरा और खैरा टाली के लड़कों में पब्जी और टिक टाक के चक्कर में विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों गांव में आपस में लोग भीड़ गये। उन्होंने कहा कि दोनों गांव के लोगों ने रोड़ेबाजी की। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है। इस मामले में अभी तक कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है।


