September 17, 2025

पीपीयू में नए सत्र में एडमिशन प्रक्रिया 2 मई से; 18 अप्रैल तक करें आवेदन, 4 जुलाई से कक्षाएं

पटना। पटना और पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में नियमित सत्र के लिए निर्देश जारी किया गया है। पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में नए सत्र 2024-25 में एडमिशन की प्रक्रिया 2 मई से शुरू कर दी जाएगी। 30 जून से नामांकन प्रक्रिया खत्म होने पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ होगी। चार जुलाई से कक्षाएं आरंभ होगी। 11 से 16 सितंबर तक मीड सेमेस्टर टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। 30 नवंबर को प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक होगी। वहीं, पटना यूनिवर्सिटी में 18 अप्रैल से 20 मई तक ग्रेजुएशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएफए, एलएलबी) में एंट्रेंस टेस्ट छह जून को होगा। वोकेशनल कोर्स में एंट्रेंस टेस्ट 12 जून, तो पीजी के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से आठ जुलाई तक कर सकते हैं। पीजी में एंट्रेंस टेस्ट नहीं होगा। 15 और 16 जुलाई को पीजी वोकेशनल कोर्स का एंटेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा।

You may have missed