पटना मेंं अर्धनग्न स्थिति में युवक का शव बरामद, गला घोंट कर की गई हत्या

दुल्हिन बाजार। बिहार में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक और दिल दहला देने वाला घटना पटना जिला से आ रही है। जहां युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया है। एक युवक की अर्धनग्न स्थिति में शव बरामद किया गया है। शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। युवक की पहचान काब गांव के सुधीर कुमार के रूप में की गई है। पिता का नाम सुरेंद्र सिंह काब गांव के निवासी हैं। पालीगंज के रानी तालाब थाना क्षेत्र के गांव के बाहर से युवक का शव बरामद किया गया। युवक की गला घोंट कर शव को फेंका गया है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल में भेज दिया है। घर वालों का कहना है कि सुधीर 6 बजे के बाद घर नहीं आया, रात्रि में वह प्रतिदिन 9 बजे भोजन करने के लिए अपने घर आता था लेकिन उस दिन भोजन करने के लिए घर पर नहीं आया, परिजन सुधीर के मोबाइल पर संपर्क करते रहे लेकिन फोन रिसीव नहीं हो पाया। तब जाकर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और पुलिस को सूचना दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर रानी तालाब, दुल्हिन बाजार, पालीगंज थाना और साथ में डीएसपी मनोज कुमार पांडे भी पहुंचे। मनोज कुमार पांडे गंभीरता से जांच करते हुए पुलिस प्रशासन के साथ उस जगह पर पहुंच गए, जिस जगह पर युवक का डेड बॉडी मिला। युवक का डेड बॉडी अर्धनग्न स्थिति में बरामद किया गया। युवक की लगभग उम्र 25 वर्ष बतायी जाती है। पुलिस गंभीरता से मामले को जांच पड़ताल कर रही है।
