December 4, 2025

विश्वास मत से पहले JDU दफ्तर के बाहर बदला पोस्टर, लिखा- विकास के प्रति संकल्पित नीतीश

पटना। बिहार में सियासी हलचल के बीच JDU की ओर से 11 फरवरी को विधानमंडल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें 12 फरवरी को होने वाले विश्वास मत को लेकर रणनीति बनेगी। सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास पर यह बैठक होगी। वहीं, NDA विधानमंडल दल की भी बैठक हो सकती है। ऐसे तो सबसे पहले हर बार बैठक होती है लेकिन इस बार 12 फरवरी विश्वास मत प्राप्त करने को लेकर अहम दिन है। वहीं, दूसरी तरफ नीतीश कुमार के NDA में आने के बाद से जदयू दफ्तर का पोस्टर भी बदल गया है। जदयू ऑफिस के बाहर 3 बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। वही पोस्टर में नीतीश कुमार के चेहरे के साथ विकास के प्रति संकल्पित स्लोगन दिया गया है। तीनों में एक ही जैसा स्लोगन है लेकिन तीनों का कलर चेंज है। नीतीश कुमार की अलग-अलग तस्वीर भी लगाई गई है। पोस्टर के माध्यम से एक तरह से दिखाने की कोशिश की गई है कि नीतीश कुमार विकास के प्रति संकल्पित हैं चाहे किधर भी रहें। बता दे की सीएम नीतीश दिल्ली दौरे पर हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से 7 फरवरी को ही मिल चुके हैं। वही इस मुलाकात के दौरान बिहार को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई होगी और आज पटना लौटने के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार जरूर बन गई है, लेकिन 12 फरवरी को अभी सरकार को विश्वास मत प्राप्त करना है। वही आगे मंत्रिमंडल का विस्तार भी करना है, लेकिन कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने अब तक इस्तीफा नहीं दिया है। उनके खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव है जिस पर फैसला 12 फरवरी को ही होना है।

You may have missed