September 17, 2025

सक्षमता परीक्षा को लेकर केके पाठक ने सभी जिलों के डीएम को लिखा पत्र, 29 तक मांगी लिस्ट

पटना। नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ये विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद विशिष्ट शिक्षकों को शहरी क्षेत्र के स्कूलों में मेधा सूची के आधार पर पदस्थापित किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। केके पाठक की ओर से जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि शहरी क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षकों और उनके रिक्त पदों का आकलन कर, पूरी सूची 29 फरवरी तक हर हाल में उपलब्ध करा दें। इस बीच छात्रों के संख्या के अनुपात में शिक्षकों का राशनलाइजेशन भी कर लें। यह भी ध्यान में रखें की हर स्कूल में किसी भी विषय का कम से कम एक शिक्षक अनिवार्य रूप से रहे। सक्षमता परीक्षा देने वाले नियोजित शिक्षकों की संख्या करीब साढ़े तीन लाख है। वहीं दूसरी आरे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से तीसरे चरण में करीब 87 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसमें प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद शामिल होंगे। शिक्षा विभाग जल्द ही विषय और कक्षावार पदों की सूची आयोग को भेजेगा। विभाग की ओर से पदों की गणना की तैयारी अंतिम चरण में है। पहले और दूसरे चरण में नियुक्त रहे गये पदों को भी इसमें जोड़ा जाएगा।

 

You may have missed