फ्लोर टेस्ट से पहले राजद का नीतीश पर पोस्टर वार, तेजस्वी के 17 महीने के काम की गिनाई उपलब्धियां

पटना। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राष्ट्रीय जनता दल सरकार पर हमले बढ़ा रही है। इसी कड़ी में अब राजद ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर और शहर के दूसरे चौराहों पर कुछ होल्डिंग्स लगाए हैं। इसमें जहां नीतीश सरकार के कामकाज पर टिप्पणी की गई है, वहीं यह दावा भी किया गया है कि बिहार अब तेजस्वी यादव की मांग कर रहा है। बिहार में नीतीश कुमार के साथ करीब 17 महीने की गठबंधन सरकार चलाने वाली लालू यादव की पार्टी जब से सत्ता से बाहर हुई है, तब से बीते 17 महीने में किए गए कामों को आधार बनाकर एनडीए सरकार पर हमला बोल रही है। पार्टी ने इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब शहर में कुछ पोस्टर होर्डिंग्स लगाए हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहती है और पोस्टर में ‘जन-जन की पुकार, तेजस्वी मांगता बिहार’ लिखा गया है। साथ ही तेजस्वी यादव की बड़ी सी तस्वीर लगाई गई है। वहीं नीतीश कुमार को कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाया गया है और लिखा गया है कि नीतीश सिर्फ कुर्सी के हैं। यह पोस्टर राजद के महासचिव बीरेन्द्र कुमार, प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा और नालंदा लोकसभा के पूर्व महागठबंधन प्रत्याशी अशोक कुमार आजाद के द्वारा लगाई गई है। इसके अलावा, एक और भी बैनर लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि मैं तेजस्वी हूं, बिहार मेरा परिवार। जन जन की सेवा के लिए हमेशा तैयार। 17 साल वाले कुछ नहीं कर सके चमत्कार मैं तेजस्वी हूं 17 महीना में बदल दिया बिहार, नौकरियों का लगा अंबार। राजद का यह पोस्टर वार नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच लगातार जारी है। आने वाले 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार को विश्वास मत प्राप्त करना है। विश्वास मत को लेकर भी राज्य में राजद की ओर से लगातार बयानबाजी का दौर जारी है। नीतीश कुमार ने जब से महागठबंधन का साथ छोड़ा, तब से तेजस्वी ने अपने सभी बड़े नेताओं और मंत्रियों को नीतीश कुमार के खिलाफ कुछ भी बोलने से मना किया था। राजद के नेता भाजपा पर लगातार हमलावर थे। लेकिन, नीतीश कुमार के खिलाफ कुछ भी नहीं कह रहे थे। पहली बार राजद के लोगों ने नीतीश कुमार पर खुलकर वार किया है।
