September 17, 2025

कांग्रेस और राजद के कई विधायक हमारे संपर्क में, 12 को एनडीए पास करेगी फ्लोर टेस्ट : उपेंद्र कुशवाहा

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी दोस्त एवं एनडीए के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य में नवगठित सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि – यह सरकार विपक्षी नेताओं के गलत इरादों को परास्त कर विश्वास मत हासिल कर लेगी। बिहार में एनडीए सरकार 12 फरवरी को विश्वास मत साबित कर लेगी। कुशवाहा ने कहा है कि एनडीए सरकार आसानी से विश्वास मत हासिल कर लेगी। यह बहुत आसान है. एनडीए के पास बहुमत से अधिक संख्या बल है। वे लोग (विपक्षी नेता) और विश्वास मत के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं। उनके इरादे गलत हैं। मैं यह कह रहा हूं कि राज्य में एनडीए सरकार निश्चित तौर पर विश्वास मत हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के मन में यदि लड्डू फुट रहा है तो यह बेकार है उन्हें कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के कई लोग हमारे संपर्क में हैं। 12 तारीख को विश्वास मत को लेकर उन्होंने दावा किया कि सरकार सीधे तौर पर विश्वास मत हासिल करेगी। जिन लोगों को जो बोलना है बोल। इतना ही नहीं यदि किसी के मन में लड्डू फूटत है तो फूटने दीजिए उनसे कोई फायदा होने वाला नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि मैं दिल्ली जा रहा हूं हमारे समान यात्रा है। लेकिन सीट बंटवारा को लेकर ऐसा नहीं की बातचीत नहीं होगी। नीतीश कुमार के दिल्ली गए हैं। इस सवाल पैट उन्होंने कहा कि वो दिल्ली किस वजह से गए हैं इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है। लेकिन मेरा दिल्ली जाना सामान्य काम है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।

You may have missed