November 18, 2025

पटना की बेटी ने जीता कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इंडिया का सेकंड रनर अप का खिताब

पटना। राजधानी की कंकड़बाग निवासी वेदिका रक्षिता ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इंडिया- 2019 के सेकंड रनर अप का खिताब अपने नाम किया है। कलिंगा इंस्टिट्यूट आफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (कीट), भुवनेश्वर में आयोजित हुए शो के ग्रैंड फिनाले में छत्तीसगढ़, रायपुर की गुरवीन छाबड़ा विजेता बनी जबकि भोपाल की तप्ति ठाकुर रनर अप और पटना की वेदिका रक्षिता सेकंड रनर अप बनी। वेदिका ने यह ताज जीतकर अपने परिवार के साथ अपने राज्य का भी मान बढ़ाया है। बिहार की बेटी वेदिका ने संगीत की शिक्षा तानसेन स्कूल आॅफ म्यूजिक से प्राप्त की है। उन्होंने वेस्टर्न डांस के साथ स्टेज कवर एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग ली है। वेदिका को इस खिताब के साथ 50 हजार रुपया, मोमेंटो व सर्टिफिकेट दिया गया। इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए वेदिका ने समस्त बिहारवासियों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय मंच तक पहुंचना ही मेरे लिए गर्व की बात है। मैं आगे और भी मेहनत करूंगी ताकि इस शो के विजेता का खिताब अपने नाम कर सकूं।


वहीं वेदिका के पिता विजयमल प्रसाद सिंह और माता राखी सिंह ने वेदिका के सफलता का सारा श्रेय उसके गुरु आशुतोष कुमार और संस्थान तानसेन स्कूल आॅफ म्यूजिक को दिया। जबकि तानसेन स्कूल आॅफ म्यूजिक के सीईओ आशुतोष कुमार ने वेदिका के पटना आगमन पर उन्हें संस्थान की तरफ से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।

You may have missed