August 30, 2025

PATNA : बैरिया में मंत्री डॉ. रामानंद यादव ने जल निकासी के समाधान के लिए लगाया जनता दरबार

  • भैंसलेटा नहर से बैरिया के नालों को मानपुर बैरिया व हरिजन टोला को बादशाही नाला से RCC नाला बनाकर जोड़ दिया जाएगा : मंत्री

पटना(अजीत)। राजधानी पटना के संपतचक प्रखंड एवं नगर परिषद संपतचक के कई इलाकों में जल-जमाव एवं जल निकासी की विकराल समस्या के समाधान के लिए आज बिहार सरकार के खनन एवं भूतत्व विभाग के मंत्री स्थानीय क्षेत्र के विधायक डॉ. रामानंद यादव बैरिया में जनता दरबार लगाया। मंत्री डॉक्टर यादव घूम-घूमकर नगर परिषद के कई वार्ड में गए व स्थानीय लोगों से बातचीत कर समाधान के बारे में चर्चा की। मंत्री डॉ. यादव के साथ जिला प्रशासन, संपतचक प्रखंड एवं नगर परिषद के तमाम आला अधिकारी के साथ नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय उर्फ बंटू, वार्ड पार्षद शंभू पासवान, उमेश यादव पूर्व मुखिया मनोज यादव समेत तमाम बुद्धिजीवी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव को ठंड के मौसम में खेतों में ड्रेनेज और जल जमाव की समस्या के समाधान के लिए घूमते हुए देख स्थानीय लोग अचंभित रह गए। वही नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि फतुहा विधानसभा के नगर परिषद संपतचक के मुहल्ला बैरिया में स्थानीय विधायक सह खनन मंत्री डॉ. रामानंद यादव नगर परिषद संपतचक के वार्ड संख्या 24, 27, 28 एवं 29 में मुख्यतः जल जमाव से हो रही समस्या को देखने के लिए पहुंचे। मंत्री डॉ. रामानंद यादव ने कहा कि बहुत जल्द पटना गया मुख्य सड़क के दोनों तरफ पूरब दिशा में भैंसलेटा नहर से बैरिया के नालों को जोड़ दिया जाएगा तथा पश्चिम की तरफ मानपुर बैरिया एवं हरिजन टोला को बादशाही नाला से RCC नाला बनाकर जोड़ दिया जाएगा। जिससे पूरे बैरिया क्षेत्र में जल-जमाव की समस्या समाप्त हो जाएगी।

You may have missed