16 जनवरी को बिहार आएंगे अमित शाह, सीएए पर जनता को करेंगे जागरूक
पटना। नागरिक संशोधन कानून पर देशभर में बहस के साथ ही आंदोलन छिड़ी हुई है। कोई इसे जायज ठहरा रहा है तो कोई गलत कह रहा है। इस पर सियासत का दौर भी जारी है। अब लोगों को जागरूक करने गृह मंत्री अमित 16 जनवरी को बिहार आ रहे हैं।
मिल रही खबरों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इसी माह 16 जनवरी को वैशाली आएंगे। वैशाली गढ़ में वे जनसभा को संबोधित करेंगे और सीएए के बारे में यहां की जनता को अवगत कराएंगे। लोगों को बताएंगे कि यह कानून कहीं से भी अल्पसंख्यकों के लिए परेशान करने वाला वाला नहीं है। बता दें कि एनसीआर-सीएए को लेकर पूरे देश में दो धाराएं बह रही हैं। भाजपा व उनकी समर्थित पार्टियां सीएए को जायज बता रही है। उनके द्वारा लगातार यह कहा जा रहा है कि सीएए पर विपक्षी पार्टियां देश में भ्रम फैला रही हैं।
वहीं आज से बिहार के विभिन्न जिलों में सीएए को लेकर अभियान शुरू कर दिया गया है। कहीं भाजपा के सांसद तो कहीं केंद्रीय मंत्री की ओर से इसकी शुरूआत की गई है। लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जा रही है कि यह कानून से किसी को कोई दिक्कत नहीं है। इससे अल्पसंख्यकों को भी कतई डरने की जरूरत नहीं है। इस संबंध में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी सोमवार को हाजीपुर जाएंगे और वे पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसको लेकर हाजीपुर के भाजपा विधायक अवधेश सिंह के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों का एक दल वैशाली पहुंचा और स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई। इस संबंध भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार चौधरी ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह के वैशाली में 16 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सूचना दी है। वे खुद कल यहां आ रहे हैं। अभी स्थल का चयन नहीं हुआ है।


