November 18, 2025

नीतीश-सुमो पर फिर लालू का ट्विटर वार, एक को बताया गिरगिटिया तो दूसरे को खिट्टपिट्टिया

पटना। नए साल में राजद सुप्रीमो लालू यादव पूरी तरह चुनावी मूड में दिखने लगे हैं, क्योंकि इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। वे अचानक से ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ हमले करने में जुटे हुए हैं। नववर्ष में लालू ने अब तक छह ट्वीट किए हैं। इनमें से चार में उन्होंने नीतीश कुमार हमला बोला है। उनके निशाने पर सुशील मोदी भी रहे हैं और काफी कम शब्दों में ही उन्होंने केंद्र को भी निशाने पर लिया है। पोस्टर वार पर भी तंज कसा है। रविवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए नीतीश को गिरगिटिया और सुशील मोदी को खिट्टपिट्टिया करार दिया है तथा उनके शासन को घटिया बताया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है- ‘एक गिरगिटिया दूसरा खिट्टपिट्टिया, कुल जोड़ मिला के शासन घटिया…’ और इसके हैश टैग में ‘#2020_हटाओ_नीतीश’ दिया है।

बता दें कि यह नारा उन्होंने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया था। इसमें उन्होंने लिखा था- ‘दो हजार बीस, हटाओ नीतीश’। इतना ही नहीं, चुनावी नारा देने के बाद शनिवार को ही अपराह्न बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया, जिसमें एक बार फिर नीतीश सरकार के विकास पर कड़ा प्रहार किया। लालू ने अपने गंवई अंदाज में नीति आयोग की रिपोर्ट के बहाने बिहार के विकास को ‘जीरो बट्टा अंडा’ करार दिया तथा लगे हाथ जदयू की ओर से शुुरू हुई पोस्टर वार पर प्रहार किया। उन्होंने ट्वीट किया- ‘नीति आयोग और केंद्र सरकार ने नीतीश के कुशासन को पूरे देश में फिसड्डी साबित करते हुए जीरो बट्टा अंडा दिया है। तनिक उन्हें भी चेक कर लो अपने 15 साल का हिसाब। दअरसल, नए साल के आगमन के साथ ही बिहार की सियासत में पोस्टर वार का दौर शुरू हो गया था। जदयू और राजद पोस्टर के जरिए एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं। नए-नए स्लोगन जारी किए जा रहे हैं और जनता अपनी हंसी को रोक नहीं पा रही है।

You may have missed