पटना में मोबाइल व्यापारी से ऑटो लुटेरा गिरोह ने की लूटपाट, पांच बदमाशों ने उड़ाए 3.5 लाख उड़ाए
पटना। मोबाइल व्यापारी से ऑटो लुटेरा गिरोह के पांच सदस्यों ने बाकरगंज जाने के दौरान बैग से साढ़े तीन लाख कैश उड़ा लिया। कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच की जुटी हुई है। कारोबारी ज्ञान प्रकाश के मुताबिक 90 फीट से बाकड़गंज जाने के लिए ऑटो पकड़ा और मलाही पकड़ी मोड़ से पहले ही जबरन यह बोल कर उतार दिया कि ऑटो का लोड बढ़ गया है। जबरन धक्का देकर उतार दिया। फिर तेजी से ऑटो लेकर फरार हो गया। किसी तरह बाकरगंज पहुंच कर जब बैग से पैसा निकाला तो पैसा ही नहीं था।कंकड़बाग थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी है। वहीं, कंकड़बाग थानाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद मामला दर्ज करने की पुष्टि करते हुए बताया है कि मामला संदिग्ध है। क्योंकि पीड़ित बैरिया बस स्टैंड से होते हुए पहुंचे थे। किस थाना क्षेत्र में घटना हुई इसकी जानकारी इन्हें भी नहीं है। इसके मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। ऑटो गैंग के सदस्यों ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र में ही लूट का विरोध करने पर हवलदार को चाकू मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने अपराधी को भी गिरफ्तार कर समान की बरामदगी कर लिया लेकिन ऑटो गिरोह के सदस्यों को ख़ात्मा करने में कंकड़बाग की पुलिस फिसड्डी साबित होती दिख रही है। हालांकि, नए मामले में पीड़ित के मुताबिक ऑटो लुटेरा गिरोह में एक महिला के होने की जानकारी हैरान करने वाली है कि अब इस गिरोह में महिला भी शामिल हो रही है, ताकि आसानी से गिरोह के सदस्य घटना को अंजाम दे सके। फिलहाल पुलिस सभी बिंदू पर जांच का दावा किया है। अब देखना होगा कि कितनी जल्द इस गिरोह का पुलिस खुलासा करती है।


