December 4, 2025

मनेर ​​​​में स्कूली छात्राओं के बीच मारपीट: दो सहेलियों ने सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर पीटा, कपड़े भी फाड़े

पटना। राजधानी पटना के मनेर ​​​​में स्कूल में क्लास रूम में हुए झगड़े के बाद एक छात्रा के साथ मारपीट हुई है। उसके साथ पढ़ने वाली सहेलियों ने ही उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। छात्रा मंगलवार को लोदीपुर बाजार से प्रैक्टिकल कॉपी लेने निकली थी। तभी उसकी दो सहेलियों ने उसे घेर लिया। पीटना शुरू कर दिया। अपने घर ले जाने लगीं। उसने मना किया तो उसके कपड़े उतार दिए। जींस खोल दी। घर में ले जाकर अपने परिवार के सामने भी मारपीट की। बताया जा रहा है कि सभी लड़कियां 10वीं क्लास में पढ़ती हैं। सहेलियों के घर से भागकर छात्रा ने परिवार को पूरी कहानी बताई। छात्रा की मां ने सहेलियों के खिलाफ मनेर थाने में लिखित आवेदन दिया है। इस दौरान दोनों सहेलियों ने छात्रा को कई जगह दांत से काटकर जख्मी कर दिया। इसके बाद किसी तरह छात्रा उन दोनों के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची। पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि मेरी बेटी लोदीपुर बाजार प्रैक्टिकल की कॉपी लाने जा रही थी। इसी दौरान उसकी दो सहेली उसको हाथ से खींचकर घर के अंदर ले जा रही थीं। मेरी बेटी ने इसका विरोध किया तो बीच सड़क पर ही पटककर उसके साथ दोनों मारपीट करने लगी। मेरी बेटी के कपड़े भी खोलने लगी। उसकी जींस भी खोल दी। किसी तरह मेरी बेटी घर भागकर आई। इस संबंध में मनेर थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया की इस लिखित आवदेन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed