ललन सिंह के इस्तीफे पर सम्राट चौधरी का तंज, बोले- जदयू में सभी केयरटेकर, सारे काम नीतीश करते हैं

पटना। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलें तेज हैं। जेडीयू की 29 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है। इससे पहले ललन सिंह के इस्तीफे के कयास लगाए जा रहे हैं। अब इस पर बीजेपी ने भी तंज कसा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि ललन सिंह बस जेडीयू के केयरटेकर हैं, काम सिर्फ नीतीश कुमार करते हैं। बीजेपी के बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि हम लोगों का स्पष्ट मानना है भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव से लड़ने के लिए तैयार है। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी इन दोनों को हराएगी। रही बात ललन सिंह की तो जेडीयू में वो थे ही क्या। सम्राट ने कहा कि ललन सिंह तो बस जेडीयू के एक केयरटेकर थे। नीतीश कुमार ही पार्टी का हर काम करते हैं। सभी तरह के निर्णय वे ही लेते हैं। कभी इधर गठबंधन बनाएंगे कभी उधर बनाएंगे। इसका फैसला सीएम ही लेते रहते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी जेडीयू और आरजेडी से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। जेडीयू की शुक्रवार को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है। चर्चा चली है कि इसमें ललन सिंह को हटाकर नीतीश कुमार खुद पार्टी की कमान अपने हाथों में ले सकते हैं। इस बीच खबर ये भी है कि ललन ने जेडीयू अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा सीएम नीतीश कुमार को भेज दिया है। मगर मुख्यमंत्री ने अभी तक इस पर फैसला नहीं लिया है। शुक्रवार की बैठक में इस पर निर्णय होने की संभावना है। हालांकि, जेडीयू की ओर से ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलों का खंडन किया गया है।

You may have missed