लालू ने गढ़ा नया नारा- 2020, हटाओ नीतीश; राबड़ी ने भी लगाया सीएम पर आरोप
पटना। बिहार के सियासी महकमे में बयानबाजी का दौर धीरे-धीरे और तेज होता दिख रहा है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अब नया नारा गढ़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है तो वहीं उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बालिका गृहकांड मामले को लेकर सीएम नीतीश पर आरोप लगाया है। लालू यादव ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने नारा दिया है- दो हजार बीस, हटाओ नीतीश। लालू ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ये नया नारा ईजाद किया है, जिसमें चुनाव में बिहार सरकार के खात्मे की बात कही गई है। तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बालिका गृहकांड के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है “सीएम बलात्कारियों को बचाना चाहते हैं क्योंकि मूंछ वाले, तोंद वाले अन्य आरोपी उनके साथ कैबिनेट में बैठे हैं?” राबड़ी ने पूछा है कि “नीतीश जी बतायें, वो ब्रजेश ठाकुर के अखबार को करोड़ों का विज्ञापन क्यों देते थे? उसके एनजीओ को फंड क्यों देते थे? उसके घर केक खाने क्यों जाते थे? उसे चुनाव क्यों लड़वाते थे?” नीतीश कुमार बताएं, किस दरिंदे के इशारे पर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड में 34 बच्चियों का सामूहिक बलात्कार करने वाले राक्षसों को बचाने के लिए कोर्ट के आदेश की अवेहलना करते हुए सीबीआई तबादला कर रही है?
बता दें कि बिहार के चर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। ये तबादले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद किए गए हैं। कोर्ट ने पहले भी इन अधिकारियों के ट्रांसफर करने पर केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी लेकिन फिर भी क्यों यह ट्रांसफर किया गया है, समझ से परे हैं। इसे लेकर राबड़ी ने बिहार की नीतीश सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है।


