सीतामढ़ी में घटी दिल दहलाने वाली घटना: सनकी पति ने पत्नी व दो बच्चा को कुल्हाड़ी से काट डाला, गिरफ्तार
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी में शनिवार तड़के दिल दहलाने वाली घटना घटी है। जिसे सुनकर आप भी सन्न रह जाएंगे। एक सनकी पति ने पत्नी व दो बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। पत्नी और एक बच्चे को कुल्हाड़ी से काट डाला तो वहीं छह माह की दुधमुंही बच्ची की गला दबाकर जान ले ली। मृतकों में पत्नी शीला देवी (40), पांच वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार के अलावा छह महिने की मंजू शामिल है। सुबह सबेरे हुए इस तिहरे हत्याकांड से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसा सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थानान्तर्गत बाजपट्टी गोट पंचायत के अबिदपुर गांव में सिरफिरे पति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या को अंजाम दिया। मौके पर डीएसपी संजय कुमार पांडेय खुद सदलबल पहुंचकर छानबीन में जुटे रहे। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। सिरफिरा पति कमलेश चौधरी गिरफ्तार कर लिया गया है।
उक्त हत्याकांड तड़के तीन बजे भोर की बताई जाती है। एक ही कमरे में सभी सो रहे थे। सनकी पति अचानक उठा और सबसे पहले सो रही पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला। पास में ही सो रहा पांच साल प्रवीण अपनी मां की चीख सुनकर जगा तो उसको भी काट डाला। मृतका की गोद में दुधमुंहा बच्ची चिल्लाई तो उसकी गर्दन दबाकर हत्या कर दी। दूसरे पुत्र नवीन व पुत्री खुशबू नींद से जागे तो दोनों को कुल्हाड़ी दिखाकर चुप करा दिया। किस्मत से इन दोनों बच्चों की जान बच सकी। इस नृशंस हत्याकांड की खबर मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया। उक्त तिहरे हत्याकांड की घटना की सूचना पाकर पुपरी डीएसपी संजय कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे। देखा की सिरफिरे कमलेश ने कुल्हाड़ी के प्रहार से पत्नी व बेटे की गर्दन धड़ से अलग कर दिया है। जबकि, दुधमुंहे बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई है। कमलेश के बड़े भाई शिवजी चौधरी ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। अपने परिवार के साथ आए दिन मारपीट किया करता था।


