November 20, 2025

राजधानी में रात को पटना पुलिस फिर शुरू करेगी साइकिल से पेट्रोलिंग, सीटी बजाकर जवान करेंगे निगरानी

पटना। ठंड के मौसम में चोरी की घटना बढ़ जाती है। ऐसे में पटना पुलिस ने ‘साइकिल गश्ती’ के जरिए इसे रोकने का दावा किया है। सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने कहा कि ठंड शुरू होते ही चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है। इसे देखते हुए रात्रि में पुलिस के जवान विसल बजा कर साइकिल से पेट्रोलिंग करेंगे। इसके अलावा रात के समय पुलिस टीम को गश्ती बढ़ाने का भी निर्देश दिया है। पुलिस के जवान जल्द ही साइकिल से पेट्रोलिंग शुरू कर देंगे। ताकि हर गली-मोहल्ले तक पुलिस की पहुंच हो सकी, जिससे अपराध की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। बता दें कि रात्रि में साइकिल से पेट्रोलिंग का नियम पूर्व से लागू था। ठंड के समय घरों में चोरी की घटना में कमी भी आई थी, लेकिन अचानक इसे बंद कर दिया गया था। अब एक बार फिर से इसे शुरू करने का निर्णय लिया गया है। पटना में इसकी शुरुआत आइपीएस अधिकारी मनु महाराज ने की थी। विसिल बजा कर साइकिल से गश्ती करने का निर्देश दिया था। यही नही लोगों का फीड बैक डायरी में नोट कर थाना अध्यक्ष को इसकी जानकारी देने का भी निर्देश था। इस अभियान से चोरी की घटनाओं में काफी कमी आई थी।

You may have missed