November 18, 2025

हजारीबाग में एजीएम की हत्‍या करने के बाद सुर्खियों में आया था मुमताज अंसारी, ये कौन है जिसे पटना पुलिस भी तलाश रही

संवाद सहयोगी, मसौढी। गुप्‍त सूचना पर थाना पुलिस द्वारा बीते बुधवार की रात गिरफ्तार फरार हत्‍यारोपित मुमताज अंसारी झारखंड के हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र में बीते माह सहायक गोदाम प्रबंधक गणेश सिंह की हत्‍या करने के बाद झारखंड में सुर्खियो में आया था। धनरूआ थाना के बरनी स्थित शहीदनगर निवासी मुमताज अंसारी के खिलाफ मसौढी व पुनपुन थानों में भी हत्‍या के दो मामले पूर्व से दर्ज हैं और वह इन मामलों में फरार था। गौरतलब है कि मूलरूप से पुनपुन थाना के जटडुमरी निवासी मुमताज अंसारी को थाना पुलिस ने गुप्‍त सूचना पर बीते बुधवार की रात थाना के तिनेरी के पास एक बस से उस वक्‍त गिरफ्तार कर लिया था, जब वह बस से गया से मसौढी आ रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुमताज अंसारी ने बीते साल 4 दिसंबर को झारखंड के हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र में हजारीबाग सदर के एजीएम गणेश सिंह की हत्‍या गोली मारकर उस वक्‍त कर दी थी, जब वे टेंपों से जा रहे थे। एजीएम की हत्‍या के बाद वहां मुमताज अंसारी सुर्खियों में आ गया और हजारीबाग सदर पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश करने लगी। लेकिन एजीएम की हत्या के बाद मुमताज अंसारी फरार हो गया। इधर मसौढी पुलिस को भी मसौढी की रौशनी खातुन की हत्‍या में उसकी तलाश थी। बताया जाता है कि वर्ष 2018 में मुमताज अंसारी रौशनी खातुन की हत्‍या करने के बाद फरार हो गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुमताज अंसारी वर्ष 2017 में पुनपुन थाना क्षेत्र में ए‍क हत्‍या के मामले में भी आरोपित है और पुनपुन पुलिस को भी उस‍की तलाश थी।

You may have missed