December 10, 2025

PATNA : दो बच्चों की मां को चढ़ा इश्क का बुखार, पति के प्यार को भूल प्रेमी संग हुई फरार

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां, नौबतपुर में दो बच्चों की मां अपने ही देवर के साथ फरार हो गई। दोनों बच्चों को भी अपने साथ लेकर गई है। काफी खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो, थक-हार कर पीड़ित पति ने नौबतपुर थाने में आवेदन देकर पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है। चिरौरा निवासी उमेश कुमार की शादी 2016 में नीलम देवी के साथ हुई थी। उमेश कुमार को दो बेटा भी है, जिसका नाम मोहन और लकी है। उमेश कुमार ने बताया कि अभी एक महीना पहले उन्हें सूचना मिली कि उनकी पत्नी का छोटे भाई कमलेश कुमार के साथ अफेयर चल रहा है। इस बात को लेकर छोटे भाई को जमकर फटकार लगाई थी। दो दिन पहले दोनों बच्चों को लेकर कमलेश के साथ फरार हो गई। घर में रखे पैसे भी अपने साथ लेकर चली गई है। उमेश कुमार ने आगे बताया कि पत्नी की काफी खोजबीन की। रिश्तेदारों से भी पूछा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला है। पुलिस स्टेशन पहुंचकर पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है।

You may have missed